जयपुर.राजधानी में अलग-अलग थाना इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले शातिर गैंगस्टर असलम उर्फ मुन्ना तलवार को जयपुर पुलिस ने राजपासा में गिरफ्तार कर लिया गया. मुन्ना तलवार 2 महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था.
गैंगस्टर मुन्ना तलवार गिरफ्तार दरअसल, दहशत फैलाने के इल्जाम में शातिर गैंगस्टर मुन्ना तलवार 2 महीने पहले ही सजा पूरी कर जेल से बाहर आया था और फिर उसके बाद एक नई गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. गैंगस्टर के बढ़ते आतंक को देखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से राजपासा जारी किया गया और फिर उसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर मुन्ना तलवार को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ की ओर से राजपासा जारी करने के बाद जयपुर पुलिस ने गैंगस्टर मुन्ना तलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजपासा के तहत गिरफ्तार किए गए शातिर गैंगस्टर मुन्ना तलवार को अब निचली अदालत की ओर से 1 साल तक जमानत नहीं दी जा सकेगी, सिर्फ हाईकोर्ट में ही आरोपी अपील कर सकता है.
वहीं, इसके साथ ही राजधानी में आतंक मचाने वाले कुछ अन्य बदमाशों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द ही राजपासा में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. बता दें कि, सरकार ने साल 2006 में ‘राजपासा’ एक्ट बनाया, जिससे कि लगातार सक्रिय अपराधियाें काे सीधे ही एक साल के लिए जेल भेजा जा सके.