जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में एक व्यापारी को एक करोड़ रुपए की रंगदारी को लेकर व्हाट्सएप कॉल कर धमकाने के प्रकरण में दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को 6 दिन के रिमांड पर लिया है.
दोनों ही बदमाशों की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज उन्हें दूसरी बार वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को 3 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट अब दोनों बदमाशों से पूछताछ कर उनका राजस्थान में नेटवर्क खंगालने और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के काम में जुट गई है. इसके साथ ही दोनों बदमाशों के सहयोगी आनंद शांडिल्य को गिरफ्तार करने के बाद उससे भी प्रकरण में लगातार पूछताछ जारी है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को आज कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है. जयपुर पुलिस अब दोनों बदमाशों का राजस्थान में नेटवर्क और गुर्गों की जानकारी जुटा रही है. इन दोनों बदमाशों के राजस्थान के नेटवर्क को खत्म करने का काम किया जा रहा है, ताकि राजस्थान में अन्य किसी भी व्यापारी को यह दोनों बदमाश रंगदारी के लिए फोन कर धमकी दे परेशान न कर सकें.