राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा का नेटवर्क खत्म करने में जुटी जयपुर पुलिस

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को आज कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है. जयपुर पुलिस अब दोनों बदमाशों का राजस्थान में नेटवर्क और गुर्गों की जानकारी जुटा रही है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा पुलिस रिमांड
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा पुलिस रिमांड

By

Published : Sep 28, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 4:57 PM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में एक व्यापारी को एक करोड़ रुपए की रंगदारी को लेकर व्हाट्सएप कॉल कर धमकाने के प्रकरण में दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को 6 दिन के रिमांड पर लिया है.

दोनों ही बदमाशों की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज उन्हें दूसरी बार वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को 3 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट अब दोनों बदमाशों से पूछताछ कर उनका राजस्थान में नेटवर्क खंगालने और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के काम में जुट गई है. इसके साथ ही दोनों बदमाशों के सहयोगी आनंद शांडिल्य को गिरफ्तार करने के बाद उससे भी प्रकरण में लगातार पूछताछ जारी है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा रिमांड पर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को आज कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है. जयपुर पुलिस अब दोनों बदमाशों का राजस्थान में नेटवर्क और गुर्गों की जानकारी जुटा रही है. इन दोनों बदमाशों के राजस्थान के नेटवर्क को खत्म करने का काम किया जा रहा है, ताकि राजस्थान में अन्य किसी भी व्यापारी को यह दोनों बदमाश रंगदारी के लिए फोन कर धमकी दे परेशान न कर सकें.

पढ़ें-सूरजगढ़: बैंक का ATM ले उड़े बदमाश, 22 लाख 46 हजार रूपये का कैश साफ...एक पखवाड़े में चौथी वारदात, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

इसके साथ ही इन दोनों बदमाशों के सहयोगी आनंद शांडिल्य से भी लगातार कोशिश की जा रही है जो कि बेहद शातिर किस्म का बदमाश है. आनंद शांडिल्य राजस्थान के बड़े व्यापारियों की जानकारी जुटाकर पहले उनसे नजदीकियां बढ़ाता और फिर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई व संपत नेहरा के जरिए रंगदारी के लिए फोन कर धमकाने का काम करता.

फिलहाल प्रकरण में लगातार पुलिस की जांच जारी है जिसमें जल्द ही कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. वहीं पुलिस की ओर से प्रकरण का खुलासा करने के बाद आज जवाहर नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंच जयपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Sep 28, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details