राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली की मंडोली जेल से संपत नेहरा ने व्हाट्सएप कॉल कर जयपुर के व्यापारी से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी- अजय पाल लांबा - Gangster Lawrence Bishnoi and Sampat Nehra

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि दोनों बदमाशों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि राजधानी जयपुर के एक लोकल बदमाश के कहने पर ही लॉरेंस और संपत नेहरा ने राजधानी जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले एक व्यापारी को फोन कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा जयपुर पुलिस पूछताछ
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा जयपुर पुलिस पूछताछ

By

Published : Sep 25, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 7:15 PM IST

जयपुर.दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को कोर्ट में पेश कर 28 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. दोनों बदमाशों को कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी नगर थाने में रखा गया है.

जहां पर उनसे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की विभिन्न टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई हैं. दोनों कुख्यात बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को दिल्ली की मंडोली जेल में बंद संपत नेहरा ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए जयपुर के एक व्यापारी को फोन कर धमकी देते हुए एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जब पुलिस ने प्रकरण की जांच करना शुरू किया तो नंबर गलत पाया गया. इसके साथ ही कॉल करने के लिए जिस फोन का इस्तेमाल किया गया था, वह भी गलत आईडी पर खरीदा जाना पाया गया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने दी जानकारी

जयपुर के व्यापारी को फोन कर एक करोड रुपए की रंगदारी मांगे जाने के प्रकरण में कमिश्नरेट की तमाम टेक्निकल टीम और सीएसटी जुट गई. टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस जांच करते हुए दिल्ली की मंडोली जेल में संपत नेहरा तक पहुंची और उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया. जयपुर लाने के बाद जब संपत नेहरा से पूछताछ की गई तो उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर जयपुर के व्यापारी को फोन करने की बात कबूली. इसके बाद जयपुर पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लेकर पहुंचे.

पढ़ें- चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 5 घायल...REET परीक्षा देने जा रहे थे सीकर

जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि लॉरेंस और संपत नेहरा ने अवैध वसूली और फिरौती की राशि वसूलने का षड्यंत्र करते हुए जयपुर के व्यापारी को टारगेट किया. साथ ही पुलिस से खुद को बचाने के लिए व्हाट्सएप कॉल में इंटरनेशनल सरवर का उपयोग किया. हालांकि जयपुर पुलिस की टेक्निकल टीम ने कॉल के नेटवर्क का तोड़ निकाल कर सटीक आकलन करते हुए दोनों बदमाशों को धर दबोचा.

जयपुर के लोकल बदमाश के कहने पर मांगी व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि दोनों बदमाशों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि राजधानी जयपुर के एक लोकल बदमाश के कहने पर ही लॉरेंस और संपत नेहरा ने राजधानी जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले एक व्यापारी को फोन कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. जिस लोकल बदमाश के कहने पर दोनों बदमाशों ने व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगी, उसे भी जयपुर पुलिस ने आईडेंटिफाई कर लिया है.

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल गिरफ्त में आए लॉरेंस और संपत नेहरा के खिलाफ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, मारपीट व फिरौती मांगने के तकरीबन 85 प्रकरण दर्ज हैं. दोनों ही बदमाश जेल में रहते हुए अपनी पूरी गैंग को ऑपरेट करते हैं और इंटरनेट कॉल के जरिए विभिन्न शहरों के व्यापारियों को फोन कर धमकी देकर रंगदारी मांगते हैं.

हाल ही में संपत नेहरा ने राजधानी के विद्याधर नगर और चूरू के राजगढ़ में भी कुछ व्यापारियों को फोन कर धमकी दी और रंगदारी मांगी. जिसे लेकर राजधानी के विद्याधर नगर और चूरू के राजगढ़ थाने में भी बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details