चाकसू (जयपुर). चाकसू के शिवसासपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार (Gangster demanding extortion money caught by Jaipur police) किया है. गिरफ्तार आरोपी राजू पंडित उर्फ अविनाश शर्मा सवाईमाधोपुर के लोरवाड़ा का रहने वाला है. आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर अपहरण और हत्या करने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 15 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है.
चाकसू में गैंगस्टर ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Gangster demanding extortion money caught by Jaipur police
गैंगस्टर राजू पंडित को पुलिस ने अपहरण और हत्या की धमकी देने के आरोप में (Gangster demanding extortion money caught by Jaipur police) पकड़ा है. इसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड (Gangster in jaipur) भी रहा है. कोर्ट ने उसे 15 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.
![चाकसू में गैंगस्टर ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार Gangster Caught](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15263760-959-15263760-1652340891349.jpg)
चाकसू में गैंगस्टर ने मांगी 25 लाख की रंगदारी
शिवदासपुरा सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी सीताराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गैंगस्टर राजू पंडित ने उसे फोन कर 25लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर आरोपी ने अपहरण कर हत्या करने की भी धमकी (kidnapping and Murder Threat by Gangster Raju Pandit) दी थी. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी राजू पंडित को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.