जयपुर.राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक नाबालिग को मजदूरी (Gangrape Case in Jaipur) के बहाने बुलाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. प्रकरण की जांच कर रहे एसीपी सांगानेर रामनिवास विश्नोई ने बताया कि 28 मार्च को पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे और वो घर पर अकेली थी. इसी दौरान सुरेश और रामजीलाल उसके घर पर आए और उसे मजदूरी का कह कर अपने घर ले गए. जहां पर दोनों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमका कर वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने से मना किया और उसे उसके घर छोड़ कर चले गए. पीड़िता के माता-पिता जब घर आए तो बेटी को गुमसुम देखा. कारण पूछने पर पीड़िता से कोई जवाब नहीं मिला. वारदात के बाद से पीड़िता के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया. वो गुमसुम रहने लगी और उसने अपने माता-पिता से भी बात करना बंद कर दिया.