जयपुर.राजधानी में सोमवार को सामने आई सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape In Jaipur) की घटना ने एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया है, वहीं पुलिस की लापरवाही भी उजागर की है. युवती के साथ वारदात को अंजाम होटल से पार्टी करके लौटने के दौरान दिया गया. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू (modified lockdown) है जिसमें साफ तौर पर होटलों के संचालन पर रोक है, तो ये पार्टी कैसे चल रही थी.
प्रदेश में कोरोना (Corona In Rajasthan) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए केस कम होने के बाद भी मॉडिफाइड लॉकडाउन (modified lockdown) लगाया गया है. ऐसे में लॉकडाउन होने के बावजूद देर रात तक युवक-युवती होटल (Hotel In Jaipur) में पार्टी करते रहे. दोनों को देर रात को नाकाबंदी में पुलिस ने कहीं भी नहीं रोका. भांकरोटा पुलिस (Jaipur Police) पर बड़ा सवाल है कि कैसे होटल में पार्टी चलती रही? सामान्य दिनों के साथ ही मॉडिफाइड लॉकडाउन में भी पुलिस गश्त की व्यवस्था प्रभावी है, तो रविवार देर रात युवती किसी पुलिसकर्मी को नहीं मिली.
पढ़ें:डूंगरपुर: सौतेली मां ने 2 बच्चों को टब में डूबोकर मारने के बाद दफनाया, 4 दिन बाद कबूली वारदात
ये है पूरा मामला
बताते चलें कि रविवार देर रात जयपुर में कार सवार तीन बदमाशों ने होटल से पार्टी कर लौट रही एक लड़की को अपना शिकार बनाया. पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने एक सुनसान इलाके में ले जाकर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पीड़ित किसी तरह भांकरोटा थाने पहुंची. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ होटल में पार्टी करने गई थी. पार्टी के दौरान दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और बाद में दोस्त बाइपास पर उसे अकेले छोड़कर चला गया. वह कुछ देर वहां लिफ्ट का इंतजार करती रही. इसके बाद एक कार आकर रुकी, जिसमें तीन लड़के सवार थे. उसके बाद कार सवारों ने सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया.