जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक 29 वर्षीय युवती को पीजी दिखाने का झांसा देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला (Girl gang raped on the pretext of PG) सामने आया है. आरोपियों ने पीड़िता को टोंक से जयपुर बुलाया और उसे एक होटल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना मई महीने की है, लेकिन पीड़िता ने इस मामले को मंगलवार रात थाने में दर्ज करवाया. प्रकरण की जांच महिला अपराध अनुसंधान सेल की एसीपी राज कंवर को सौंपी गई है.
पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय पीड़िता अप्रैल महीने में दीनदयाल नामक युवक से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई थी. वह जयपुर आकर पढ़ाई करना चाहती थी. इस पर दीनदयाल ने उसके एक साथी लीलाधर के परिचित का पीजी होने की बात कही और पीजी दिखाने के लिए पीड़िता को जयपुर बुलाया. जिस पर पीड़िता 30 मई को टोंक से जयपुर पहुंची और दीनदयाल व उसके साथी लीलाधर से मुलाकात की. दीनदयाल और लीलाधर पीड़िता को पीजी दिखाने का झांसा देकर गोपालपुरा बायपास रोड स्थित एक होटल में ले गए. जहां पीड़िता को धमका कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.