राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'मुन्नाभाई' गैंग पर खाकी का शिकंजा, पुलिस भर्ती परीक्षा में 5 लाख लेकर दिलवाता था फर्जी अभ्यर्थी से पेपर - rajasthan police constable recruitment examination

राजधानी के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में असली अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है.

फर्जी अभ्यर्थी,Rajasthan Police Constable Recruitment Exam
फर्जी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2021, 10:45 AM IST

जयपुर.राजधानी के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में असली अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी, अभ्यर्थी को परीक्षा में पास कराने की गारंटी देकर 5 से 7 लाख रुपए की राशि प्रति अभ्यर्थी हड़प कर ठगी को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़े:जयपुर : बिजली के खंभे से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जला चालक

पुलिस ने पहले भी कार्रवाई करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड बलराम गुर्जर और सदस्य मनीष और देवी सिंह को गिरफ्तार किया है. जालूपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण में वांछित चल रहे गैंग के सदस्य चेतराम उर्फ जितेंद्र को टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का सदस्य चेतराम उर्फ जितेंद्र बिहार से फर्जी अभ्यर्थी लेकर आता और फिर असली अभ्यर्थी के स्थान पर उस फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाता था.

यह भी पढ़े:जयपुर: डेयरी के कलेक्शन कर्मचारी से 10 लाख रुपए की लूट

फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाने से पहले उसके फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते. असली अभ्यर्थी के आधार कार्ड और अन्य आईडी कार्ड पर फर्जी अभ्यर्थी की फोटो चिपका कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर गैंग के सदस्य परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को प्रवेश दिलवाते. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जिनके बारे में आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details