जयपुर.राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में शनिवार को बाइक सवार तीन बदमाशों की (broken glass of 20 vehicles) ओर से घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरोह के फरार चल रहे अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की गई. जिसमें से एक बदमाश को आईडेंटिफाई किया गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को नितिन धाप उर्फ जतिन धाप को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में शामिल आरोपी के दो अन्य साथियों को भी आईडेंटिफाई कर लिया गया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ेंः Main Accused Arrested : गैंगस्टर बनने की चाह में की 15 गाड़ियों में तोड़फोड़, गिरोह का सरगना गिरफ्तार
संगठित गिरोह शराब के नशे में देता वारदातों को अंजामः आरोपी नितिन ने पुलिस (one accused arrested ) पूछताछ में बताया कि एक संगठित गिरोह बना हुआ है, जो विभिन्न तरह की अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. शराब पीने के आदी हैं. शराब के नशे में ही गिरोह के सदस्य वारदातों को अंजाम देते हैं. नशे की पूर्ति और मौज मस्ती के लिए ही गिरोह के सदस्यों ने शनिवार को नाहरगढ़ थाना इलाके में 4 किलोमीटर के क्षेत्र में 20 गाड़ियों के शीशे तोड़कर शराब के लिए पैसे चुराए. पुलिस चुराए गए रुपयों की बरामदगी का प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपी नितिन से पूछताछ कर रही है.