राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, 7 चेन बरामद - Jaipur chain snatching gang busted

जयपुर के बनीपार्क और मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल लूटी गई चेन को खरीदने वाले सरगना विष्णु सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से 7 चेन भी बरामद की है.

जयपुर चेन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश ,Jaipur chain snatching gang busted

By

Published : Oct 31, 2019, 5:12 PM IST

जयपुर.राजधानी की बनीपार्क और मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन और वारदात में उपयोग में लाई गई बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने गैंग में शामिल लूटी गई चेन को खरीदने वाले सरगना विष्णु सोनी को भी गिरफ्तार किया है.

चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश

बता दें कि राजधानी के वेस्ट जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदात पर लगाम लगाने के लिए मुरलीपुरा और बनी पार्क थाना पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर गुरुवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर राजकुमार लेखरा उर्फ राजू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं, राजू ने पूछताछ में मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, बनीपार्क, सोडाला सहित विभिन्न क्षेत्र में अपने अन्य साथी मंगल शर्मा के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की 7 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली.

पढे़ं- शातिर बदमाश : घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगल शर्मा को गिरफ्तार किया और साथ ही आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की. वहीं, आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि लूटी गई चेन को विष्णु सोनी को बेचा जाता है. जिस पर पुलिस ने विष्णु सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई 7 सोने की चेन बरामद की. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details