जयपुर.राजधानी की बनीपार्क और मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन और वारदात में उपयोग में लाई गई बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने गैंग में शामिल लूटी गई चेन को खरीदने वाले सरगना विष्णु सोनी को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि राजधानी के वेस्ट जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदात पर लगाम लगाने के लिए मुरलीपुरा और बनी पार्क थाना पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर गुरुवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर राजकुमार लेखरा उर्फ राजू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं, राजू ने पूछताछ में मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, बनीपार्क, सोडाला सहित विभिन्न क्षेत्र में अपने अन्य साथी मंगल शर्मा के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की 7 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली.