राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: देसी पिस्टल और लूट के एक दर्जन मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल और 1 दर्जन मोबाइल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

Jaipur news लुटेरे गैंग का पर्दाफाश
लूट की गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Apr 8, 2020, 9:49 AM IST

जयपुर.झोटवाड़ा थाने में मंगलवार शाम डीसीपी कविंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एक मोबाइल लूट कर भागने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ. जिसमें पुलिस ने गैंग से एक अवैध पिस्टल और एक दर्जन मोबाइल बरामद किए. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं.

डीसीपी सागर ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियारों की हो रही बढ़ोतरी और आए दिन हो रही मोबाइल और पर्स लूट की वारदातें बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए टीम गठित की. इस टीम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपायुक्त झोटवाड़ा अमित सिंह, झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह, एसआई रणसिंह और दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल मालीराम और बलराम को शामिल किया. जिन्होंने अवैध फायर आर्म्स रखने वालों पर निगरानी रखना जारी किया. इसके अंतर्गत झोटवाड़ा के कमानी चौराहा के पास से शातिर अपराधी इरशाद और सलमान को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें.जयपुर के रामगंज क्षेत्र में लिए जाएंगे दो हजार रैंडम सैंपल, स्क्रीनिंग टीमों और अधिकारियों की होगी काउंसलिंग

थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया अपराधी इरशाद नशे का आदी है, जो झोटवाड़ा में अपने दोस्त सलमान और अन्य दोस्तों के साथ नशा करके विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर और जयपुर शहर में मोबाइल, पर्स लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. अपराधी सलमान पर पहले से ही झोटवाड़ा थाना में चोरी के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है. आरोपी रात को सूनी गलियों और सूने मकानों मे रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे. जिसके बाद पुलिस ने उन पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details