राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग को लेकर पुलिस अलर्ट - rajasthan news

शादियों का सीजन शुरू होते ही जयपुर में एक बार फिर से मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय हो गई है. बीते 3 दिनों में गहने और नकदी चुराने की 2 वारदातें घटित हो चुकी हैं. जिसके चलते पुलिस ने मैरिज गार्डन के संचालकों को एहतियात बरतने को कहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, शादी से गहने चुराने वाली गैंग,
शादी से गहने चुराने वाली गैंग जयपुर में सक्रिय

By

Published : Jan 23, 2020, 2:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इसी के साथ राजधानी में एक बार फिर से मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग ने अपना काम शुरू कर दिया है. जिसके चलते पिछले तीन दिनों में दो चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. दोनों ही वारदातों में एक ही गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

शादी से गहने चुराने वाली गैंग जयपुर में सक्रिय

गैंग को लेकर पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने तमाम थाना अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिनों में प्रताप नगर और मुहाना थाना क्षेत्र में मैरिज गार्डन से एक बच्ची की ओर से ज्वेलरी और नकदी से भरा हुआ बैग चुराने के 2 प्रकरण सामने आए हैं.

इस वारदात के पीछे मध्यप्रदेश और भरतपुर की गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. गैंग की सक्रियता को देखते हुए तमाम थाना अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर गैंग के सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल भर्ती: आवेदनकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 438 पदों की हुई वृद्धि

उन्होंने बताया, कि गैंग की ओर से प्रताप नगर थाना इलाके से आशीर्वाद समारोह में से 25 लाख रुपए के जेवर और 9 लाख की नकदी से भरा बैग चुराया गया था. मुहाना थाना इलाके में भी गैंग ने 5 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात और नकदी चुराई थी. गैंग को लेकर मैरिज गार्डन के संचालकों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details