राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान में तोड़ा गया हिंदू मंदिर, SC से लगाई मदद की गुहार - Ganesh temple vandalized

पाकिस्‍तान में भगवान गणेश के एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. भगवान की मूर्तियों को मोटी लकड़ी से टक्‍कर मारकर तोड़ा गया और मंदिर में आग लगाई है. घटना का वीडियो फेसबुक पर लाइव भी किया गया था.

गणेश मंदिर में तोड़फोड़, Temple vandalized
पाकिस्तान में तोड़ा गया हिंदू मंदिर

By

Published : Aug 5, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 12:19 PM IST

जयपुर. इमरान खान के 'नया पाकिस्‍तान' में भी हिंदुओं के खिलाफ अत्‍याचार कम नहीं हो रहा है. पंजाब प्रांत में भगवान गणेश के एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. भगवान की मूर्तियों को मोटी लकड़ी से टक्‍कर मारकर तोड़ा गया. यही नहीं पाकिस्‍तानी कट्टरपंथ‍ियों ने इस पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव भी किया. घटना के बाद मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर अडाणी ग्रुप का साइनबोर्ड, शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़

वहीं, आरोप है कि स्‍थानीय पुलिस भी हिंदुओं की शिकायत पर कोई ध्‍यान नहीं दे रही है और अल्‍पसंख्‍यक समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से हस्‍तक्षेप की गुहार लगाई है. पाकिस्‍तान के हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर रमेश वानकानी का कहना है कि पंजाब प्रांत के रहीमयार खान जिले के भोंग शहर में यह हिंदू मंदिर स्थित है जिस पर कट्टरपंथियों ने हमला किया है. उन्‍होंने कहा कि इलाके में बुधवार को हालात तनावपूर्ण हो गए थे.

पाकिस्तान में तोड़ा गया हिंदू मंदिर

बताया जा रहा है कि इस हमले के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वानकानी ने बताया कि एक बच्‍चे ने 24 जुलाई को मदरसे कुछ गलत हरकत की थी और उसके खिलाफ कार्रवाई हुई. इसके बाद अचानक से वहां पर कट्टरपंथियों की भीड़ आ गई और उसने मंदिर को तोड़ना शुरू कर दिया. हमने पुलिस को बुलाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर फौज को बुलाना पड़ा.

Last Updated : Aug 5, 2021, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details