जयपुर.गांधी जयंती के मौके पर राजधानी में 'गांधीवादी दर्शन- पुलिस व्यवहार में प्रासंगिकता' विषय पर संवाद का आयोजन किया गया. राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित संवाद में डीजीपी भूपेंद्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे, इस मौके पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस समेत हर क्षेत्र में गांधी वादी दर्शन की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा की पुलिस के सामने कई चुनौतियां है, जिसे गांधी दर्शन के जरिए दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जरूरत के समय पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ता है. लेकिन ऐसे समय में पुलिसकर्मियों के भाव में हिंसा नहीं होनी चाहिए. उनमें बदले की भावना नहीं होनी चाहिए. आवश्कता के अनुसार ही बल प्रयोग किया जा सकता हैं.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाएं और उनके आदर्श पुलिसकर्मियों के लिए आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक है और उनके सिद्धांत सदैव पुलिसकर्मियों के लिए प्रासंगिक रहेंगे. महात्मा गांधी की शिक्षाओं के अनुरूप आचरण करके आत्म चिंतन और अंतरात्मा की आवाज के आधार पर कार्य करके पुलिसकर्मी समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत कर सकते हैं. महात्मा गांधी ने आमजन के लिए अपने जीवन काल में अनेक आदर्श प्रस्तुत किए हैं.