राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा गांधी संकल्प यात्रा में पैदल चले सांसद, यात्रा रवाना होते ही विधायक भी हुए रवाना - Jaipur Sankalp Yatra News

गांधी जयंती पर शुरू हुई भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. हालांकि, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई इस पैदल यात्रा में सांसद रामचरण बोहरा करीब 8 किलोमीटर तक पैदल चले. वहीं, विधायक नरपत सिंह राजवी भी कुछ कदम तो साथ-साथ चले, लेकिन बाद में वह कहां गायब हो गए यह पता नहीं चल सका.

जयपुर संकल्प यात्रा न्यूज, Jaipur Sankalp Yatra News

By

Published : Oct 3, 2019, 11:34 PM IST

जयपुर.गांधी जयंती पर शुरू हुई भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. हालांकि, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई इस पैदल यात्रा में सांसद रामचरण बोहरा करीब 8 किलोमीटर तक पैदल चले. लेकिन, स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी संकल्प यात्रा को खातीपुरा रोड से रवाना कर कहां गायब हो गए यह कार्यकर्ताओं को भी पता नहीं चल सका.

भाजपा गांधी संकल्प यात्रा में पैदल चले सांसद बोहरा

वहीं, यात्रा की शुरुआत खातीपुरा रोड से हुई. यहां स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी की मौजूदगी में सांसद रामचरण बोहरा और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने यात्रा शुरू की. संकल्प यात्रा में राजवी भी कुछ कदम तो साथ-साथ चले, लेकिन बाद में वह कहां गायब हो गए यह पता नहीं चल सका. हालांकि, उनके जाने की जानकारी सांसद रामचरण बोहरा को जरूर थी लेकिन बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशों की पालना करते हुए पैदल यात्रा पूरी की.

पढ़ें-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ. कलाम की जयंती पर प्रतिभाओं का करेगा सम्मान, मुख्तार अब्बास नकवी भी आएंगे

बता दें कि संकल्प यात्रा विद्याधर नगर रोड नंबर 1 पर पहुंचकर समाप्त हुई और इस दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा और सांसद का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान संगठन में पद नहीं मिलने से नाराज एक कार्यकर्ता ने पूर्व शहर अध्यक्ष के समक्ष अपनी नाराजगी जताई .

वहीं, यात्रा में जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रवण देवाल और पार्षद दिनेश कांवट सहित भाजपा के कई मौजूदा पार्षद पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शुक्रवार को सांगानेर विधानसभा में होगी यात्रा

जयपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद रामचरण बोहरा तीसरे दिन सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा निकालेंगे. इसकी शुरुआत सांगानेर के सांगा बाबा मंदिर से होगी. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी, राजस्थानी मंडल प्रभारी भंवरलाल लील सहित स्थानीय नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. बता दें कि भाजपा 31 अगस्त तक हर संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालेगी ताकि महात्मा गांधी के संदेशों को आमजन तक पहुंचाया जा सके. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए आमजन से अपील भी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details