जयपुर. महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष चल रहा है. महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च की 90वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में 12 मार्च से 6 अप्रैल तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 'गांधी संदेश यात्रा' निकाली जाएगी.
इस 'गांधी संदेश यात्रा' को आरंभ करने का सौभाग्य राजस्थान को प्राप्त हुआ है. 12 मार्च को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से ये यात्रा आरंभ होकर 386 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए इसका समापन 26 दिन बाद 6 अप्रैल को विशाल जनसभा के साथ दांडी में होगा.
इस यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस जन शामिल रहेंगे.
पढ़ें-यस बैंक में वित्तीय संकट, जयपुर में बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की कतारें
6 अप्रैल को दांडी में यात्रा का समापन होगा और विशाल जनसभा होगी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, कांग्रेस के नेतागण, कांग्रेस के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सीएलपी लीडर्स तथा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहेंगे.