जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. गहलोत सरकार ने सभी सरकारी दस्तावेजों पर 'GANDHI 150 LOGO' का उपयोग करने के निर्देश जारी किए हैं.
प्रदेश की गहलोत सरकार ने पहले सभी सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने के निर्देश के बाद अब सरकार ने सरकारी दस्तावेजों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 'GANDHI 150 LOGO' लगाने का निर्णय लेते हुए सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सभी विभागों के साथ सचिवालय में बैठक कर यह निर्देश दिए. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्डों के अध्यक्ष, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव और प्रमुख सचिवों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी.
पढ़ें- बड़ा खुलासा: नल, पुराने पाइप और स्क्रैप से देशी कट्टे सहित कई अन्य हथियार बनाने वाला 'सरदार' मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, अब तक 500 बेचे
मुख्य सचिव गुप्ता के कार्यालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार राज्य सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों और कार्यालयों में सभी राज्य के दस्तावेजों जैसे सरकारी वेबसाइट, ईमेल, स्टेशनरी कैलेंडर, सरकारी विज्ञापनों, विज्ञापन सामग्री, डिजिटल हस्ताक्षर, राज्य परिवहन, राजकीय साधनों, विभिन्न ट्रेनों, मेट्रोलॉजी पर 'GANDHI 150 LOGO' का उपयोग किया जाएगा. यह लोगो केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर उपयोग में लिया जा सकता है. राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग ने यह आदेश जारी किया है.
बता दें कि प्रदेश में गहलोत सरकार बनने के बाद सभी सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने के भी निर्देश जारी किए गए थे. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इन सब के पीछे मंशा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा है उसे युवाओं तक पहुंचाई जाए ताकि समाज में जिस तरीके से सांप्रदायिक तनाव और हिंसा का माहौल बना हुआ है, इससे युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाए. इसी कड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे वर्ष अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय भी लिए गए थे.