जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर पहली बार सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों के हित में राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थान मूल के सैनिक, अब रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. सैनिकों को यह सुविधा निगम की सभी श्रेणियों की बसों में प्रदान की गई है. राज्यपाल के निर्देश पर राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 23 जनवरी को सैनिक कल्याण बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें राज्यपाल ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया था. राज्यपाल का पद संभालने के बाद कलराज मिश्र की अध्यक्षता में यह पहली बैठक थी.
पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative