राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पदक धारक राजस्थान रोडवेज में कर सकेंगे निशुल्क यात्रा - Governor Kalraj Mishra

सशस्त्र सेना के शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थान मूल के सैनिक अब रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. राज्यपाल के निर्देश पर राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि राजस्थान मूल्य के 770 सैनिकों को यह सुविधा निगम की सभी श्रेणियों की बसों में प्रदान की गई हैं.

शौर्य पदक धारक रोडवेज में करेंगे निशुल्क यात्रा, Bravery medal holders travel free
शौर्य पदक धारक रोडवेज में करेंगे निशुल्क यात्रा

By

Published : May 31, 2020, 3:11 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर पहली बार सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों के हित में राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थान मूल के सैनिक, अब रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. सैनिकों को यह सुविधा निगम की सभी श्रेणियों की बसों में प्रदान की गई है. राज्यपाल के निर्देश पर राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 23 जनवरी को सैनिक कल्याण बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें राज्यपाल ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया था. राज्यपाल का पद संभालने के बाद कलराज मिश्र की अध्यक्षता में यह पहली बैठक थी.

पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

इसी बैठक में राज्यपाल ने कहा था कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिल रही सुविधा की तरह ही सशस्त्र सेना के शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थान मूल के सैनिकों को भी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाना चाहिए. इसको लेकर राज्यपाल ने प्रदेश सरकार को निर्देशित भी किया था, जिस पर रोडवेज की ओर से आदेश जारी हो गए हैं.

पढ़ेंःसरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि सशस्त्र सेनाओं का शौर्य देश को सदैव गौरव प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेनाओं में शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान मूल्य के 770 सैनिकों को यह सुविधा निगम की सभी श्रेणियों की बसों में प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details