राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गजेंद्र सिंह शेखावत का मंगलवार को शेरगढ़ विधानसभा में तूफानी दौरा...ये है पूरा कार्यक्रम - rajasthan

भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत आज चुनावी सम्बोधन कार्यक्रम के लिए 10 बजे कनोडिया परोहितान पहुंचे

गजेंद्र सिंह शेखावत का मंगलवार को शेरगढ़ विधानसभा में तूफानी दौरा...ये है पूरा कार्यक्रम

By

Published : Apr 2, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 2:36 PM IST

जोधपुर. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को शेरगढ़ विधानसभा में चुनावी सम्बोधन कार्यक्रम के लिए 10 बजे कनोडिया परोहितान पहुंचे. जहां उन्होनें लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. जिसके बाद 11बजे लावरण पहुंचे और लोगों को चुनावी महत्व के बारे में जानकारी दी.साथ ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया.12 बजे देडा पहुंचकर सभा में मौजूद लोगों से मतदान करने की अपील की.


इसके बाद शेखावत चुनावी सम्बोधन के लिए
सेरवाला- 1 बजे
देवातु- 2 बजे
भालु अनोपगढ़ - 3 बजे
भालु राजवा- 4 बजे
भालु लाक्ष्मणगढ़- 5 बजे
केतुमदा- 6 बजे
केतुकला- 7 बजे
धीरपूरा - 8 बजे पहुंचकर चुनावी सभा का सम्बोधन करेंगे.

Last Updated : Apr 2, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details