जयपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. भाजपा के नेताओं ने जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अगवानी की. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर जमकर निशाना (Shekhawat on Mehangai Hatao Rally) साधा.
शेखावत ने कहा कि महंगाई हटाओ महारैली की जिम्मेदार खुद कांग्रेस है. राहुल गांधी को यह जरूर याद दिलाओ कि उन्होंने एक से 10 तक गिनती करने पर किसानों का कर्ज माफी की बात कही थी. देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट और महंगाई है. प्रियंका गांधी देश भर में महिला सुरक्षा की बात करती है, लेकिन राजस्थान में महिला सुरक्षा और बालिकाओं की सुरक्षा के हालात उनको दिखाने की जरूरत है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल और बिजली के भाव देश के अन्य राज्यों से ज्यादा है, यह भी कांग्रेस नेताओं को देखना चाहिए.