जोधपुर.बाड़मेर में पुलिस की ओर से कथित रूप से किए गए कमलेश प्रजापति के एनकाउंटर पर जोधपुर सांसद और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संशय प्रकट किया है. इस घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखकर लगता है कि बाड़मेर पुलिस ने कमलेश प्रजापति की हत्या की है, जिसे एनकाउंटर का नाम दिया गया.
गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि पहले कमलेश को घेर कर पीटा गया और फिर गोलियां मारी गई. घटनास्थल पर संघर्ष के निशान नजर नहीं आते. यह एक अत्यंत संवेदनशील और संदेहास्पद प्रकरण है. पीड़ित परिवार को भी बार-बार फर्जी मुकदमों में फंसाने का डर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार और पुलिस की संदिग्ध भूमिका देखते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.
शेखावत ने कहा कि बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी से आक्रोशित जनता के सामने इस प्रकरण का सच सामने आना अति-आवश्यक है. पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के इशारे पर काम कर रहा है, इसलिए राज्य स्तर की किसी जांच एजेंसी की पड़ताल पर भरोसा नहीं किया जा सकता.