राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सत्ता संघर्ष में व्यस्त गहलोत ने फेरा राजस्थान से मुंह: शेखावत - राजस्थान सियासी घमासान

राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि राजस्थान कांग्रेस के सत्ता संघर्ष में व्यस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजस्थान से मुंह फेर लिया है.

Gajendra Singh Shekhawat's tweet, Gajendra Singh Shekhawat target Gehlot
गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Jul 28, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 1:50 AM IST

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के सत्ता संघर्ष में व्यस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजस्थान से मुंह फेर लिया है.

सोमवार रात शेखावत ने सोशल मीडिया पर राज्य में पिछले 24 घंटे में हुए अपराधों की सूची पोस्ट की है. जिनमें अलवर में खनन माफिया द्वारा बॉर्डर होमगार्ड की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या, धौलपुर में पुलिस पर पथराव और एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जालोर के चितलवाना में थाने पर हमले में पुलिसकर्मी घायल, झालावाड़ में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, जोधपुर में लाखों की नकदी-जेवरात की लूट जैसे संगीन अपराध हैं.

पढ़ें-कोरोना को लेकर सीएम गहलोत की समीक्षा बैठक, प्लाज्मा थेरेपी पर डाला जोर

शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कृपया अपनी सरकार को पांच सितारा होटल से बाहर निकालें और जनसेवा के लिए सचिवालय में लाएं. तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत आपसे निवेदन है कि कृपया कानून व्यवस्था का संज्ञान भी लें.

पढ़ें-प्रदेश में चल रही सियासी खींचतान के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें यहां...

बता दें कि राजस्थान पिछले एक पखवाड़े से कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कथित तौर पर ऑडियो टेप सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. उसके बाद से दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details