जयपुर.लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस और प्रशासन एक जुट हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने जयपुर की बच्ची जान्हवी शर्मा की एक पहल की सराहना की है. साथ ही उन्होंने जान्हवी के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सोशल डिस्टेंसिन मेंटन करने के लिए उत्साहवर्धन किया.
केंद्रीयमंत्री गजेंद्र सिंह ने जयपुर की जान्हवी की सराहना दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पिंकसिटी की छोटी बच्ची जान्हवी अपने जन्मदिन पर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर रहती है.
ऐसे में दादी ने जान्हवी के लिए कई गिफ्ट लिए, जिन्हें देखकर वे उत्साहित होती नजर आती है. लेकिन, दादी हिदायत देती है कि आप घर से बाहर मत निकलना. वीडियो में दादी कहती है कि, जब कोरोना को हरा देंगे तो ये सारे गिफ्ट लेकर आऊंगी.
ये पढ़ेंःजयपुर: रामगंज थाने के दो कांस्टेबल आए कोरोना की चपेट में
फिर आगे जान्हवी कहती है कि इस मुश्किल घड़ी में छोटे बच्चों ने भी पूरा सहयोग दिया है, वो भी कोरोना वॉरियर्स बने हैं. जिस पर केंद्रीयमंत्री शेखावत ने बच्ची की इस एक छोटी सी पहल पर कहा कि, लॉकडाउन की वजह से जो बच्चे अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं, उन सब को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए धन्यवाद देता हुं. कोरोना की जंग जीतने के लिए बच्चों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए.