राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यावरण बचाने के लिए सामाजिक जागरुकता अभियान आवश्यक : गजेन्द्र सिंह शेखावत - केंद्रीय राज्य मंत्री

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता अभियान बेहद आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण चिंता के साथ चिंतन का विषय भी होना चाहिए.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम

By

Published : Jun 5, 2019, 7:14 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन द्वारा आयोजित 'विश्व पर्यावरण दिवस' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता अभियानों के माध्यम से ही गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाया जा सकता है.

पर्यावरण बचाने के लिए सामाजिक जागरुकता अभियान आवश्यक : गजेन्द्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शुरू से ही पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने की आवश्यक्ता है. नई जीवनशैली के कारण यह धीरे-धीरे समाज से गायब हो रहा है. इसके बुरे परिणाम सामने आ रहे हैं. जिसके कारण हमारे देश का पानी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चिंता का विषय नहीं होना चाहिए. बल्कि चिंतन का विषय है.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गंगा क्वेस्ट 2019 के विजेताओं को पुरस्कृत किया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 864.67 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए 3789.71 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details