जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गांधी परिवार के तीन ट्रस्टों की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जांच को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. शेखावत ने गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि वो लंबे निबंध लिखने के बजाय देश को यह बताएं कि इन ट्रस्टों में दिए गए पैसों का क्या हुआ?
दरअसल, बुधवार दोपहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस के ट्रस्ट की जांच को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, जिसमें गहलोत ने लिखा था कि यह राजनीति से प्रेरित कदम है. क्योंकि कांग्रेस ने पीएम केयर फंड में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया है और यह मुद्दा आमजन को प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है.
शेखावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अशोक गहलोत, गांधी परिवार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन में की गई धांधली पर गठित कमेटी से हो रही घबराहट को अपने कुतर्कों से ढकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर धमकाने का आरोप लगाने वाले ट्वीट के जवाब में शेखावत ने कहा कि लगता है राजीव गांधी ट्रस्ट की जांच शुरू हो गई है.