राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Twitter War...गहलोत बताएं? गांधी परिवार के ट्रस्टों में दिए हुए पैसों का क्या हुआ : शेखावत - ट्वीटर का जवाब

सीएम गहलोत ने बुधवार को ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोले थे. उन्होंने गांधी परिवार ट्रस्ट को लेकर गृह मंत्रालय की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह साफ तौर पर राजनीतिक प्रतिशोध का निर्णय दिखाई दे रहा है. वहीं गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वे निबंध लिखने के बजाय देश को यह बताएं कि इन ट्रस्टों में दिए गए पैसों का क्या हुआ?

jaipur news  gehlot government news  etv bharat news  twitter war in rajasthan  political news to rajasthan  gandhi family news
शेखावत का गहलोत पर पलटवार

By

Published : Jul 9, 2020, 2:24 AM IST

जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गांधी परिवार के तीन ट्रस्टों की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जांच को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. शेखावत ने गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि वो लंबे निबंध लिखने के बजाय देश को यह बताएं कि इन ट्रस्टों में दिए गए पैसों का क्या हुआ?

दरअसल, बुधवार दोपहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस के ट्रस्ट की जांच को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, जिसमें गहलोत ने लिखा था कि यह राजनीति से प्रेरित कदम है. क्योंकि कांग्रेस ने पीएम केयर फंड में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया है और यह मुद्दा आमजन को प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है.

शेखावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अशोक गहलोत, गांधी परिवार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन में की गई धांधली पर गठित कमेटी से हो रही घबराहट को अपने कुतर्कों से ढकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर धमकाने का आरोप लगाने वाले ट्वीट के जवाब में शेखावत ने कहा कि लगता है राजीव गांधी ट्रस्ट की जांच शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंःगांधी परिवार के ट्रस्ट पर MHA की जांच राजनीतिक प्रतिरोध का नतीजा: CM गहलोत

शेखावत ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्‍ज्‍वला लाभार्थियों को तीन और महीनों का लाभ देने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संकट के समय में देश के गरीब और जरूरतमंदों का विशेष रूप से ख्याल रख रहे हैं.

शेखावत ने ईपीएफ में तीन और माह तक अंशदान देने के सरकार के निर्णय पर कहा कि इससे न केवल देश के 72 लाख कामगारों को लाभ पहुंचेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details