राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी कैबिनेट में प्रदेश के तीन सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी शामिल...राज्यवर्धन राठौड़ और पीपी चौधरी को नहीं मिली जगह

पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में राजस्थान के दो पूर्व मंत्रियों के साथ ही एक नए चेहरे को जगह मिली है. जबकि, पूर्व मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पीपी चौधरी अपनी जगह बना पाने में असफल रहे.

गजेंद्र सिंह शेखावत,कैबिनेट मंत्री

By

Published : May 30, 2019, 11:41 PM IST

जयपुर. मोदी कैबिनेट में राजस्थान से 2 पूर्व मंत्रियों और 1 नए चेहरे को जगह दी गई है. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को कैबिनेट, जबकि बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई.

मोदी कैबिनेट में प्रदेश के तीन सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी शामिल

मोदी सरकार में गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रमोशन मिला है. शेखावत मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में राज्य मंत्री थे. वही मेघवाल दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री पद हासिल करने में सफल रहे. हालांकि पूर्व मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पी पी चौधरी मोदी कैबिनेट में अपनी जगह बना पाने में असफल रहे. आपको बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण और पी पी चौधरी पाली से भाजपा के सांसद हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत का बढ़ा सियासी कद
मोदी कैबिनेट में गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. माना जा रहा है कि जोधपुर सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को हराने के इनाम स्वरूप मोदी मंत्रिमंडल में उनका प्रमोशन हुआ है. गजेंद्र सिंह शेखावत मारवाड़ क्षेत्र से आते हैं और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी उनका नाम चला था. राजपूत समाज से आने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी और शाह की पसंद माने जाते हैं.

कैलाश चौधरी का नाम चौंकाने वाला
मोदी कैबिनेट में राजस्थान से शामिल चेहरों में सबसे चौंकाने वाला चेहरा बाड़मेर जैसलमेर से भाजपा सांसद कैलाश चौधरी का है. पहली बार सांसद बने कैलाश चौधरी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल गई. जबकि 5 महीने पहले राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कैलाश चौधरी बायतु विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. ऐसे में प्रदेश भाजपा नेताओं के लिए भी कैलाश चौधरी का नाम चौंकाने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details