आधी आबादी के हाथों में शहरी सरकार का भविष्य, 55 फीसदी बूथों पर महिला मतदाताओं का रहेगा वर्चस्व - hindi news
शहरी सरकार के चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों को पुरुष मतदाता के साथ महिला मतदाता की भी मान-मनुहार करनी पड़ेगी. शहर की सरकार चुनने में आधी आबादी का इस बार बड़ा योगदान रहेगा.
आधी आबादी के हाथों में रहेगा शहरी सरकार का भविष्य
By
Published : Mar 17, 2020, 2:25 PM IST
जयपुर. शहरी सरकार का भविष्य इस बार आधी आबादी के हाथ में रहेगा. जयपुर के हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के 250 वार्डों के बूथों को खंगाला गया तो चौकाने वाले आंकड़े सामने आए. 55 प्रतिशत बूथों पर महिला मतदाता पुरुषों के बराबरी करती नजर आ रही हैं. यहां महिला और पुरुष मतदाता का अंतर 50 तक सामने आ रहा है.
आधी आबादी के हाथों में रहेगा शहरी सरकार का भविष्य
बता दें कि कई बूथ ऐसे हैं, जिनमें महिला मतदाता पुरुषों से आगे निकल रही हैं यानी यहां बूथों पर महिलाओं का वर्चस्व हैं. इसके अलावा कुछ बूथ ऐसे भी हैं, जिनमें महिला और पुरुष मतदाता बराबर संख्या में हैं. जयपुर के दोनों निगमों के 250 वार्डों में कुल 1941 बूथों पर मतदान होगा. इसमें 845 बूथ हैरिटेज में शामिल हैं. वहीं 1096 बूथ ग्रेटर नगर निगम में शामिल हैं. एक हजार से अधिक बूथों पर महिला और पुरुष मतदाता की संख्या लगभग बराबर हैं.
यहां हैं महिलाएं आगे-
जयपुर शहर की चार विधानसभा ऐसी हैं जहां वार्डों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. हवामहल में वार्ड 21, सिविल लाइंस में वार्ड 44 और 50, आदर्श नगर में वार्ड 94 और 95, मालवीय नगर के वार्ड 125, 126, 127, 128, 131, 134, 150 के कई बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हैं.