राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी में सजी सुरों की महफिल, जब महेश जोशी ने फरमाइश पर गुनगुनाया... - Mahesh Joshi sang a song

राजधानी के दोनों निगम जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर व कोटा दक्षिण के पार्षद जयपुर बाड़ेबंदी में हैं. ऐसे में जयपुर हैरिटेज की बाड़ेबंदी में जमकर धमाल मच रहा है. दरअसल, यहां पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पार्षदों की फरमाइश पर गाया गाना तो वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अपने आप को गाना गाने से नहीं रोक पाए.

कांग्रेस के पार्षद  महेश जोशी ने गाया गाना  जयपुर नगर निगम हैरिटेज  बाड़ेबंदी में कांग्रेस पार्षद  मंत्री खाचरियावास ने गाना गाया  जयपुर न्यूज  jaipur news  rajasthan latest news  Congress councilor in enclosure  Fencing in jaipur  Councilor of congress  Mahesh Joshi sang a song
बाड़ेबंदी में मंत्री और मुख्य सचेतक ने गाया गाना

By

Published : Nov 6, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर एक बार फिर बाड़ेबंदी का केंद्र बन गया है. प्रदेश बीजेपी ने तो पहले ही अपने सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी कर रिसोर्ट में रख लिया था, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के हैरिटेज निगम के साथ ही जयपुर ग्रेटर निगम के पार्षद भी बाड़ेबंदी में आ गए हैं.

बाड़ेबंदी में मंत्री और मुख्य सचेतक ने गाया गाना

ऐसे में न केवल जयपुर के पार्षद, बल्कि कांग्रेस ने तो अपने कोटा दक्षिण के पार्षदों को भी राजधानी जयपुर में बाड़ेबंदी में रखा है, लेकिन यह बाड़ेबंदी जयपुर हैरिटेज के पार्षदों के लिए मनोरंजन का स्थान बन गई है. जहां एक ओर पार्षदों की बाड़ेबंदी में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी के साथ ही विधायक अमीन कागजी और रफीक खान भी मौजूद हैं. वहीं, उनके मनोरंजन के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:प्रत्याशी चयन से लेकर बाड़ेबंदी तक भाजपा ने विधायकों को रखा दूर, कटारिया-राठौड़ ने कहा- कोई नाराजगी नहीं

पार्षदों के मनोरंजन के लिए जहां संगीत संध्या का आयोजन आज किया गया तो इसमें मुख्य सचेतक महेश जोशी और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपने आप को नहीं रोक सके. पार्षदों ने एक बार मंत्री विधायकों से गाने की फरमाइश की तो मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गाना गाकर समा बांध दिया. जोशी ने जिस तरीके से गाना गाया, पार्षद ही नहीं खुद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपने आप को नहीं रोक सके और महेश जोशी के साथ गाना गाने लगे. हालांकि जोशी ने जिस तरीके से सुरों के साथ गाना गया हर कोई उनका मुरीद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details