राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी के 28 थाना क्षेत्रों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लागू, 498 स्थानों पर नाकाबंदी - jaipur lockdown

राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठा रहें है. राजधानी के 28 थाना क्षेत्रों में पूर्ण और आंशिक रुप से कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही 498 जगहों पर नाकाबंदी की गई है. जयपुर के आमेर, खोनागोरियां, मालपुरा गेट, ट्रांसपोर्ट नगर और प्रताप नगर थाना इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर लॉकडाउन, राजस्थान में कोरोना वायरस, rajasthan corona update, curfew in jaipur
जयपुर में कर्फ्यू

By

Published : Apr 23, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:10 PM IST

जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मामले पाये जा रहे हैं, उन इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए 28 थाना इलाकों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

498 जगहों पर नाकाबंदी

जयपुर परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोनागोरियां, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर, मुहाना, श्याम नगर, ब्रह्मपुरी, मालपुरा गेट, करधनी, सदर, महेश नगर और आमेर थाना इलाके में चिन्हित एरिया के अंदर कर्फ्यू लागू किया गया है. आमेर थाना इलाके में पीली की तलाई इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश के 10 जिलों से कोरोना के 76 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1964 पर

साथ ही खो-नागोरियन थाना इलाके में मीणा पालड़ी जेडीए कॉलोनी, प्रताप नगर थाना इलाके में सेक्टर 8, मालपुरा गेट थाना इलाके में चमन कॉलोनी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में अमृतपुरी क्षेत्र तक के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. जयपुर शहर में यातायात पुलिस और थानों की ओर से 498 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है.

अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामलों में अब तक 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये पढ़ेंःचिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति

ड्रोन कैमरा के माध्यम से कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में निगरानी

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाजजाही सहित लोक डाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरो का लाइव मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से की जा रही है, ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details