जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मामले पाये जा रहे हैं, उन इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए 28 थाना इलाकों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
जयपुर परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोनागोरियां, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर, मुहाना, श्याम नगर, ब्रह्मपुरी, मालपुरा गेट, करधनी, सदर, महेश नगर और आमेर थाना इलाके में चिन्हित एरिया के अंदर कर्फ्यू लागू किया गया है. आमेर थाना इलाके में पीली की तलाई इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश के 10 जिलों से कोरोना के 76 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1964 पर
साथ ही खो-नागोरियन थाना इलाके में मीणा पालड़ी जेडीए कॉलोनी, प्रताप नगर थाना इलाके में सेक्टर 8, मालपुरा गेट थाना इलाके में चमन कॉलोनी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में अमृतपुरी क्षेत्र तक के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. जयपुर शहर में यातायात पुलिस और थानों की ओर से 498 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है.
अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी