जयपुर. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर डिस्कॉम ने बढ़ती महंगाई के बीच झटक दिया है. जयपुर डिस्कॉम ने फ्यूल सरचार्ज के रूप में अप्रैल से जून 2021 की तिमाही के लिए प्रति यूनिट 25 पैसे सरचार्ज वसूली का आदेश जारी किया है. यह वसूली दिसंबर से फरवरी माह के बिजली के बिलों के जरिए की जाएगी. उधर, भाजपा ने इस आदेश को गहलोत सरकार की ओर से जनता को दिया महंगाई का बूस्टर डोज करार दिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस सरकार को घेरा है.
डिस्कॉम के आरइआरसी विनियमन 2019 के खंड 88 के तहत जारी किए गए इस आदेश में इस साल अप्रैल से जून तक 3 महीने के लिए 33 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज की वसूली के निर्देश दिए गए हैं. इसकी वसूली आगामी 3 माह के बिजली के बिलों में की जाएगी. इसके जरिए जयपुर डिस्कॉम करीब 550 करोड़ रुपए बिजली उपभोक्ताओं से जुटाएगा. हालांकि कृषि कनेक्शन जिस पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है, उन पर गणना के बाद इसका पुनर्भरण सरकार की ओर से किया जाएगा. इसके पहले डिस्कॉम ने जनवरी से मार्च माह के बिलों में 16 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया था.
पढ़ें: यूपी में BJP 300 सीटों के साथ बनाएगी सरकार, प्रियंका गांधी सक्रिय लेकिन कांग्रेस का वहां कोई धरातल नहीं : महेंद्र नाथ पांडेय
वैट कम किया नहीं, जनता को फिर दिया महंगी बिजली का करंट- पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने सोमवार रात एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष के शासनकाल में लगातार महंगाई बढ़ रही है. बार-बार बिजली बिलों पर फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने से प्रदेश के लगभग 1.52 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर भारी मार पड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री गहलोत से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की लगातार मांग कर रही है, जिस पर ध्यान नहीं देने की बजाए उन्होंने बिजली की दरें बढ़ाकर एक और जनविरोधी फैसला किया है.