जयपुर.वैशाली नगर थाना इलाके में बदमाशों ने सेंधमारी करते हुए सुरंग बनाकर चिकित्सक के मकान के बेसमेंट में गड़ी हुई चांदी चुराने की प्रकरण में एफएसएल टीम ने अपनी जांच को तेज कर दिया है. एफएसएल ने दूसरे दिन भी प्लॉट में बने कमरे में खुदाई का काम किया और बदमाशों द्वारा खोदी गई सुरंग का सिरा तलाशने का प्रयास किया.
पढ़ें:नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली
बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सुरंग को आरसीसी से बंद कर उसके ऊपर टाइल लगाई थी. ऐसे में अब बदमाशों द्वारा की गई आरसीसी को खोदकर सुरंग का सिरा निकालने के लिए मजदूरों की मदद ली जा रही है. एफएसएल के डिप्टी डायरेक्टर क्राइम सीन राजवीर ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके पर वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है. बदमाशों द्वारा किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया और किन औजारों का सुरंग खोदने में प्रयोग किया गया इन तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.
एफएसएल टीम इन तमाम पहलुओं की जांच कर चोरी के प्रकरण की जांच में जुटी जयपुर पुलिस को महत्वपूर्ण एविडेंस उपलब्ध करवाएगी. इसके साथ ही बदमाशों के तरीका-ए-वारदात को लेकर जांच की जा रही है, बदमाशों को सुरंग खोदने में कितने दिन लगे और कितनी गहरी व चौड़ी सुरंग खोदकर चांदी चुराई इसके बारे में पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.