जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 21 मई को राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कोविड काल में जूझ रही जनता की सेवा के लिए बड़ा अभियान हाथ में लेने जा रही है. सबसे खास बात यह है कि 21 मई को कांग्रेस पार्टी की ओर से लाखों मास्क, भोजन के पैकेट और दवाई बांटी जाएगी. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस का हर विधायक अपने विधायक कोष से इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन अपनी विधानसभा के लिए मुहैया करवाएगा. इसमें हर विधायक अपनी विधानसभा में 2 एंबुलेंस देगा.
प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक कल पढ़ें-SPECIAL : मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव सिस्टम से हारे...अब 'महामृत्युंजय' के सहारे
राजस्थान में 21 मई के बाद कांग्रेस के 106 विधायक अपने विधायक कोष से अपनी विधानसभा के लिए 212 एंबुलेंस उपलब्ध करवाएंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 21 मई से जनता की सेवा के लिए यह अभियान बड़े रूप में कांग्रेस पार्टी शुरू करेगी, जो जब तक जनता की जरूरत होगी जारी रहेगा.
वहीं, कांग्रेस कंट्रोल रूम को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक 6000 समस्याओं का निराकरण कांग्रेस कंट्रोल रूम में हो चुका है. 25 हजार समस्याएं जिला कांग्रेस कमेटी से आई और उनका भी निराकरण किया गया है. 21 मई से होने वाले इस कार्यक्रम के लिए रविवार दोपहर 12 बजे राजस्थान की वर्चुअल बैठक आयोजित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और कांग्रेस के संगठन से जुड़े नेता जुड़ेंगे.
वैसे कांग्रेस पार्टी ने हर विधायकों को दो एंबुलेंस खरीद का निर्देश तो जारी कर दिया है, जो विधायक अपने विधायक कोष से खरीद कर देगा. लेकिन, दिक्कत यह भी सामने आने वाली है इतनी सारी एंबुलेंस एक साथ कहां से खरीदी जाएगी.