राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बसपा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, 1 से 5 दिसंबर तक बसपा चलाएगी 25 लोकसभा क्षेत्रों में जनचेतना अभियान - Rajasthan BSP News

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह ने शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह ने बताया कि 1 से 5 दिसंबर तक प्रदेश की सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में जनचेतना कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान बसपा के कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार के कामकाज की खामियों को उजागर करेंगे.

बसपा कार्यकारिणी बैठक न्यूज, BSP executive meeting news

By

Published : Nov 23, 2019, 11:05 PM IST

जयपुर.बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान इकाई में पिछले दिनों हुई उठापटक के बाद अब पार्टी में थोड़ी सक्रियता दिखने लगी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह ने शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. इस बैठक में आने वाले दिनों में सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनचेतना कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई.

राजस्थान बसपा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह ने बताया कि 1 से 5 दिसंबर तक प्रदेश की सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में जनचेतना कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान बसपा के कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार के कामकाज की खामियों को उजागर करेंगे.

पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर बोले भाजपा नेता, कहा- आधी छोड़ पूरी को धावे और पूरी मिले न आधी पावे

सुमरत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदाधिकारी भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने के साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिए जाने, किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा और 2 अप्रैल 2018 को हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मामलों को हटाने की मांग भी सरकार के सामने रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details