जयपुर. राजधानी जयपुर में क्रेडिट कार्ड चोरी करके 47.90 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. दोस्त ने ही क्रेडिट कार्ड चोरी करके वारदात को अंजाम दिया (Friend took away More than 47 lakh rupees by stealing credit card) है. पीड़ित गोपाल सिंह ने जयपुर के प्रतापनगर थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया है. वही बैंक वालों ने फोन करके पीड़ित से रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया है. पीड़ित पहले से ही बेरोजगार था और ऊपर से दोस्त ने धोखा करके उसे लाखों के कर्जे तले दबा दिया.
प्रताप नगर थाना पुलिस के मुताबिक बीकानेर निवासी गोपाल सिंह अपने किसी रिश्तेदार के पास जयपुर आया था. जयपुर के प्रतापनगर में अपने दोस्त संजय के पास आया था. संजय ने गोपाल के साथ काम करने की बात की थी और अच्छा मुनाफा कमाने का सपना दिखाया. पीड़ित गोपाल सिंह संजय की बातों में आ गया. 20 मई को संजय ने गोपाल सिंह को कहा था कि परिचित का जन्मदिन है, वहां जाकर आना है, तैयार हो जाओ. गोपाल सिंह नहाने चला गया. इस दौरान संजय ने गोपाल का बाथरूम बाहर से बंद कर दिया और उसका मोबाइल फोन और पर्स लेकर चला गया. पर्स में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य सामान रखे हुए थे. फ्लैट का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया. गोपाल सिंह चीखता रहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना. जैसे तैसे करके किसी से दरवाजा खुलवाकर वह बाहर निकला और संजय को फोन किया, लेकिन संजय ने फोन नहीं उठाया था.