जयपुर. अगस्त के महीने में देश 'भारत छोड़ो आंदोलन' की वर्षगांठ के रूप में मनाता है. वहीं 9 अगस्त को यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है और विश्व आदिवासी दिवस भी. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस कमेटी, राजस्थान युवा कांग्रेस और सेवा दल की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सम्मानित किए जाएगें स्वतंत्रता सेनानी राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से अगस्त क्रांति दिवस पर प्रदेश और जिला स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान किया जाएगा. इसके लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि 9 अगस्त को जिले में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का उनके घर जाकर शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान करें. वहीं रविवार को विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस दिवस को मनाया जाए.
पढ़ेंः9 अगस्त को 'रेल बचाओ-देश बचाओ' आंदोलन का होगा आगाज
इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस की ओर से यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जाए और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने के दौरान 15 से 20 लोग से ज्यादा इकट्ठे ना हो. वहीं अगस्त क्रांति दिवस पर प्रदेश सेवादल कांग्रेस दफ्तर में भी विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही 'लोकतंत्र की रक्षार्थ' विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन 11:00 बजे होगा.
सोशल मीडिया पर 'रोजगार दो' अभियान
इस कार्यक्रम में भी कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं 9 अगस्त यूथ कांग्रेस की स्थापना का भी दिन होता है. ऐसे में भारतीय यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर 'रोजगार दो' अभियान चलाया जाएगा. जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही 5 मांगे केंद्र सरकार से रखी जाएगी.
जिनमें विभिन्न सरकारी विभागों के खाली पद तुरंत भरे जाने, रेलवे और अन्य सरकारी संस्थाओं का निजी करण तुरंत बंद करने, कोरोना में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद देने, सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगाने और कोर्ट केसों में अटकी हुई सरकारी भर्तियों को लेकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग होगी.