जयपुर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को प्रदेश के सभी 29 स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार की ओर से उनके घर जाकर अभिनंदन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश को आजाद कराने में इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि आज हम इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम और भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने में इन सभी ने अमूल्य योगदान दिया. उनके त्याग, समर्पण एवं देश प्रेम के जज्बे के सामने हम सभी नतमस्तक एवं कृतज्ञ हैं. इन्हीं की बदौलत हमारे देश में लोकतंत्र कायम हो सका. गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी को इनके त्याग एवं समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है.