राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व दृष्टि दिवस : दिव्यांगों को वितरित किए गए व्हीलचेयर, नेत्र जांच शिविर में आए अधिकांश बुजुर्ग मोतियाबिंद से परेशान

जयपुर में विश्व दृष्टि दिवस पर गैर सरकारी संगठनों ने शिविर आयोजित कर दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गाें की मदद लिए हाथ बढ़ाए. जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद और बेसहारों लोगों की दिल खोलकर मदद की. दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क व्हीलचेयर प्रदान किए. नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर कर आंखों का चेकअप किया.

jaipur news, Rajasthan News
जरूरतमंदों को व्हीलचेयर प्रदान किए

By

Published : Oct 14, 2021, 5:22 PM IST

जयपुर. विश्व दृष्टि दिवस आमेर के जीवन ज्योति आश्रम में दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क व्हीलचेयर प्रदान किए. व्हीलचेयर पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे. इस मौके पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया. हर साल 14 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है.

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद और बेसहारा 25 दिव्यांग बच्चों को साइटसेवर्स एवं दृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क व्हीलचेयर वितरित की गई. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में सर्वे करने के बाद जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया. विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति आश्रम में जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को निशुल्क व्हीलचेयर वितरित की गई.

पढ़ें-मैं राजस्थान में सीएम पद का चेहरा नहीं, सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता: भूपेंद्र यादव

जीवन ज्योति आश्रम के प्रबंधक अभिमन्यु कोठारी ने बताया कि जयपुर शहर की कच्ची बस्ती में जाकर सर्वे करने के बाद जरूरतमंद और बेसहारा दिव्यांग बच्चों की लिस्ट तैयार की गई. ये ऐसे दिव्यांग थे जिनकी आर्थिक स्थितियां ठीक नहीं है. दिव्यांग बच्चों के साथ युवा और बुजुर्ग दिव्यांग लोगों को भी नि:शुल्क व्हीलचेयर वितरित की गई है. इसी तरह भविष्य में भी गरीब जरूरतमंद दिव्यांगों को चिन्हित करके नि:शुल्क व्हीलचेयर वितरित की जाएगी.

उम्रदराज लोगों ने आंखों का चेकअप करवाया...

साइटसेवर्स के स्टेट लीड अमरेश कुमार पांडे ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आंखों से संबंधित बीमारियों की जागरूकता के साथ आंखों के चेकअप के लिए शिविर लगाया गया है. शिविर में काफी संख्या में बुजुर्ग लोगों ने पहुंचकर आंखों का चेकअप करवाया है. इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों की आंखों का भी चेकअप किया गया है. ज्यादातर समस्याएं मोतियाबिंद के सामने आई है. मोतियाबिंद जैसी आंखों की गंभीर बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए भी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

चेकअप के बाद नजदीकी अस्पताल में इन आंखों से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा. आंखों की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को सवाई मानसिंह और कावंटिया अस्पताल समेत सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details