जयपुर.परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में सम्मानित शिक्षकों के अनुरूप ही सम्मानित मंत्रालयिक कार्मिकों को निशुल्क यात्रा सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की ओर से राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को साधारण या द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा करने का प्रावधान किया हुआ है. लेकिन राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अब राज्य स्तर पर सम्मानित मंत्रालयिक कार्मिकों को भी उसी अनुरूप निशुल्क यात्रा दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि इस यात्रा सुविधा को परिवहन निगम की बसों में लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है. सम्मानित मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा यात्रा में 100 प्रतिशत की छूट प्राप्त करने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से आरएफआईडी कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे छूट प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी.