राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सम्मानित मंत्रालयिक कर्मचारी और दिव्यांग कुष्ठ रोगी के साथ एक सहयोगी को भी रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा - Respected ministerial staff

राजस्थान रोडवेज में सम्मानित शिक्षकों के अनुरूप ही राज्य स्तर पर सम्मानित मंत्रालयिक कर्मचारी को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. दिव्यांग कुष्ठ रोगी के साथ एक सहयोगी को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है.

सम्मानित मंत्रालयिक कर्मचारी, दिव्यांग कुष्ठ रोगी, राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा, गहलोत सरकार, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, jaipur latest news, rajasthan latest news, Gehlot Government, Differently abled leprosy, Respected ministerial staff
रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा

By

Published : Nov 24, 2020, 2:35 AM IST

जयपुर.परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में सम्मानित शिक्षकों के अनुरूप ही सम्मानित मंत्रालयिक कार्मिकों को निशुल्क यात्रा सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की ओर से राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को साधारण या द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा करने का प्रावधान किया हुआ है. लेकिन राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अब राज्य स्तर पर सम्मानित मंत्रालयिक कार्मिकों को भी उसी अनुरूप निशुल्क यात्रा दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि इस यात्रा सुविधा को परिवहन निगम की बसों में लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है. सम्मानित मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा यात्रा में 100 प्रतिशत की छूट प्राप्त करने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से आरएफआईडी कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे छूट प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार सख्त! अब छोटे बाबू से लेकर बड़े साहब को करनी होगी संपत्ति सार्वजनिक, ये है वजह

वहीं परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान रोडवेज की विभिन्न श्रेणी बसों में दिव्यांग कुष्ठ रोगी और उसके एक सहयोगी के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की ओर से पहले विशेष योग्यजनों को निशुल्क यात्रा सुविधा और कुष्ठ रोगी जो दिव्यांग नहीं हैं, उन्हें यात्रा किराए में 75 प्रतिशत रियायत राज्य सरकार के निर्देशानुसार दी जा रही है. लेकिन अब राज्य सरकार की मंशा के अनुसार दिव्यांग कुष्ठ रोगियों और उसके एक सहयोगी को भी निशुल्क यात्रा सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रा सुविधा राजस्थान रोडवेज की सभी द्रुतगामी और साधारण बसों में लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details