जयपुर.लॉकडाउन में किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए राजस्थान के 21 जिलों अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू , जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, धौलपुर, जालोर, पाली, बाड़मेर, दौसा और सिरोही के आर्थिक रूप से कमजोर लघु और सीमांत किसानों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर लेने की योजना शुरू की है.
बता दें कि इस योजना के तहत इन 21 जिलों के आर्थिक रूप से कमजोर लघु और सीमांत किसान फसल कटाई, थ्रेसिंग और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर ले सकेंगे. साथ ही मुफ्त में किराए के ट्रैक्टर मिलेंगे. वहीं इसका लाभ उठाने के लिए किसान को 9282 2228 85 पर एसएमएस के माध्यम से जेएफएआरएम सर्विसेज से संपर्क करना होगा.