जयपुर. कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग कर रही भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को यह फिल्म निशुल्क (BJP to arrange free shows of The Kashmir Files) दिखाएगी. जयपुर शहर भाजपा ने इसकी शुरुआत करते हुए गुरुवार को शहर के एक मल्टीप्लेक्स की दो स्क्रीन पूरी तरह बुक कराई है. दो स्क्रीन पर सुबह के मूवी शो पार्टी कार्यकर्ताओं को निशुल्क दिखाए जाएंगे.
सुबह जयपुर शहर और दोपहर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी देखेंगे फिल्म:जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा और उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सेठी कॉलोनी स्थित पिंक स्क्वायर में 17 मार्च को सुबह 9 बजे वाले शो में आमंत्रित किया गया है. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखेंगे. जबकि इसी सिनेमा हॉल में दोपहर का शो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम और प्रमुख नेताओं के साथ देखेंगे.
पढ़ें:'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात
शहर भाजपा उपाध्यक्ष और फिल्म दिखाने से जुड़े कार्यक्रम के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में अलग-अलग मंडलों में भी पार्टी के प्रमुख नेता अपने कार्यकर्ताओं को यह फिल्म निशुल्क दिखाएंगे ताकि पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटनाओं की जानकारी मिल सके.