राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सराहनीय कदमः सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी करियर काउंसलिंग के साथ निःशुल्क कोचिंग - करियर काउंसलिंग के साथ निःशुल्क कोचिंग

जयपुर शहर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग के साथ ही कैरियर काउंसलिंग प्रदान की जाएगी. ये व्यवस्था ऑल राजस्थान कोचिंग महासंघ की ओर से जयपुर में संचालित कोचिंग संस्थाओं की मदद से की जाएगी. इसकी घोषणा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की है.

जयपुर सरकारी स्कूल न्यूज , Jaipur Government School News
जयपुर सरकारी स्कूल

By

Published : Jan 8, 2020, 5:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को हाल ही में संपन्न हुए यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर (2019) में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम मंत्री के सरकारी बंगले पर आयोजित की गई. इस अवसर पर उन्होंने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग और करियर काउंसलिंग देने की घोषणा की है.

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी करियर काउंसलिंग के साथ निःशुल्क कोचिंग

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जयपुर पूरे देश के लिए कोचिंग हब बनता जा रहा है. यही कारण है कि देश भर में इस क्षेत्र में कार्य कर रहे कोचिंग संस्थाएं जयपुर में आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग और कैरियर काउंसलिंग प्रदान की जाएगी. ये व्यवस्था ऑल राजस्थान कोचिंग महासंघ की ओर से जयपुर में संचालित कोचिंग संस्थाओं की मदद से की जाएगी.

पढ़ें- Special: 74 साल की हुई Rajasthan University, लेकिन धीरे-धीरे खोती जा रही है अपनी साख

साथ ही परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों में इस दिशा में कार्य करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हम जयपुर में इस दिशा में कार्य कर तकनीकी खामियों को जानकर उसे पूरे राज्य में लागू करेंगे. इस अवसर पर जयपुर में कोचिंग पाकर सफल होने वाले युवाओं को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बता दें कि इस बार के यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर (2019) में उत्तीर्ण होने वाले अधिकतर छात्र ग्रामीण क्षेत्र के हैं, लेकिन पहले प्रयास में ही उन्होंने यू.जी.सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों के कड़ी मेहनत को दिया है.

पढ़ें- नारा हम हिंदुस्तान का दे रहे हैं, और बच्चों का जीवन बचाने के लिए चाइनीज सामान खरीद रहे हैं : रघु शर्मा

इस अवसर पर संस्थान के संचालक पंकज कुमावत ने घोषणा की कि देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर लड़ने वाले सभी सैनिकों के परिवार जनों को संस्थान फीस में 50 फीसदी छूट देगी. वहीं, संस्थान संचालक के इस घोषणा की मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details