राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की करवाई जाएगी निशुल्क कोचिंग - प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के साथ ही नेट, जेआरएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी भी विद्यार्थियों को निशुल्क करवाई जाएगी.

jaipur news, Rajasthan Sanskrit University
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की करवाई जाएगी निशुल्क कोचिंग

By

Published : Feb 27, 2021, 10:31 PM IST

जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग करवाएगा. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि संस्कृत का पारंपरिक अध्ययन कर रहे विद्यार्थी प्रशासनिक सेवा, नेट, जेआरएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रतिस्पर्धा में पिछड़े नहीं, इसके लिए संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से कोचिंग भी शुरू करवाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के साथ ही नेट, जेआरएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी भी विद्यार्थियों को निशुल्क करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-सुरंग खोदकर चांदी चुराने का मामला: प्लॉट में बने कमरे से खोदी गई सुरंग का सिरा ढूंढने में जुटी पुलिस और FSL टीम

कुलपति डॉ. अनुला मौर्या ने बताया कि इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में दर्शन विभाग के अध्यक्ष महेश शर्मा को संयोजक और डॉ. देवेंद्र कुमार और डॉ. शत्रुघ्न सिंह को सह संयोजक बनाया है. उन्होंने बताया कि यह समिति निशुल्क कोचिंग की रूप रेखा, नियमावली और योजना तैयार करेगी. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details