जयपुर. देश भर में मंगलवार से JEE की परीक्षाएं शुरू हो गई है. रोडवेज प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लाने और ले जाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को रोडवेज, जेसीटीएसएल और मिनी बसें सेंटर्स तक को पहुंचाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ज्वॉइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2020 और नीट परीक्षाओं में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज और जयपुर बस की तरफ से सौगात दी गई है. इसके तहत 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक संपन्न होने वाली जेईई परीक्षा और 13 सितंबर को होने वाली नीट के लिए राजस्थान रोडवेज और जेसीटीएसएल की साधारण बसों में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने के आधार पर परीक्षा केंद्र तक जाने और वहां से वापस लौटने के लिए निशुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से डीएलबी और राजस्थान रोडवेज को निर्देश देने के बाद दोनों विभागों की ओर से कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में आवश्यक आदेश दिए गए हैं.