राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मुख्यमंत्री आधार लोन स्कीम के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी - लोन का झांसा देकर ठगी

जयपुर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री आधार लोन स्कीम के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया. इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मामले दर्ज करवाया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fraudulent to give loan, chief minister's aadhaar loan scheme
मुख्यमंत्री आधार लोन स्कीम के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

By

Published : Mar 17, 2020, 6:24 PM IST

जयपुर. साइबर ठगों ने राजधानी के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री आधार लोन स्कीम के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया. साइबर ठगों ने पीड़ित व्यक्ति को फोन कर लोन दिलाने का झांसा दिया और लोन की राशि प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाते में कुछ रुपए जमा कराने को कहा. इस दौरान ठगों ने पीड़ित व्यक्ति से अनेक चीजों का हवाला देते हुए अलग-अलग टुकड़ों में लाखों रुपए की राशि बैंक खाते में जमा करवा ली.

मुख्यमंत्री आधार लोन स्कीम के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर ठगों की ओर से पीड़ित व्यक्ति पप्पू सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री आधार लोन स्कीम के तहत लोन दिलाने का झांसा देते हुए सिक्योरिटी राशि और प्रोसेसिंग फीस का हवाला देते हुए एक बैंक खाते में पांच लाख रुपए जमा कराने को कहा. पीड़ित व्यक्ति ने जब उक्त राशि बैंक खाते में जमा करवा दी और उस फोन नंबर पर फिर से संपर्क किया, जिस नंबर से लोन दिलाने के लिए फोन आया था, तो वह फोन नंबर बंद था.

यह भी पढ़ें-ये कैसी चूक ? सरकार के हृदय कहे जाने वाले सचिवालय में नहीं है कोरोना की जांच के इंतजामात

जिस पर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details