जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में ब्लैक फंगस इंजेक्शन देने के नाम पर साइबर ठगों ने 95 हजार रुपए ठग लिए. एक मरीज के बेटे ने ठगों के बताए गए नंबर पर 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन उसे इंजेक्शन मिले ही नहीं. साथ ही इंजेक्शन के इंतजार में उसकी मां ने दम तोड़ दिया.
अजमेर निवासी सरीश बेरी ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसकी मां का इलाज मानसरोवर स्थित अमर जैन हॉस्पिटल में चल रहा था और ब्लैक फंगस से संक्रमित होने के चलते इलाज के लिए एक इंजेक्शन की जरूरत थी. उसने वह इंजेक्शन राजधानी जयपुर में कई मेडिकल स्टोर पर ढूंढा पर कहीं भी उसे वह इंजेक्शन नहीं मिला. उसके बाद पीड़ित ने उस इंजेक्शन को लेकर ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया तो एक जगह उस इंजेक्शन को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालने को कहा गया. पीड़ित ने जैसे ही इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाली, उसके कुछ समय बाद ही एक नंबर से पीड़ित के पास फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए पहले 10 हजार रुपए एडवांस देने के लिए कहा और फिर बाद में पूरे 95 हजार रुपए ट्रांसफर करने पर ही इंजेक्शन भेजने की बात कही.