जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में 28 वर्षीय युवती को दिल्ली एम्स में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया (Fraud taken Rs 15 lakh for job in Delhi AIIMS) है. इसे लेकर विश्वकर्मा रोड नंबर 17 निवासी प्रियंका यादव ने पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि प्रियंका वर्ष 2019 में गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी किया करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात उसके गांव के ही पास में रहने वाले राजकुमार चौधरी से हुई.
उसने प्रियंका को बताया कि उसका परिचित ओम प्रकाश एक नर्सिंग स्कूल में काम करता है, जिसके मालिक वसीम खान, उसकी पत्नी फिजा खान और ओमपाल उसके अच्छे परिचित हैं. वे रुपए लेकर दिल्ली एम्स में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाते हैं. राजकुमार ने प्रियंका को भी इन लोगों से मिलवाकर दिल्ली एम्स में नौकरी लगवाने की बात करने को कहा. जिस पर प्रियंका दिल्ली एम्स में नौकरी पाने के लिए तैयार हो गई और उसने ओमपाल से बात की. इसके बाद ओमपाल, वसीम खान, रिजवान खान, फिजा खान और मोइन खान नौकरी लगवाने की बात करने के लिए प्रियंका के घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने बताया कि वसीम खान का बहनोई दिल्ली एम्स में अधिकारी है जिसके मार्फत ही वहां पर लोगों की नौकरियां लगवाई जाती है.
पढ़ें:चूरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए, प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी गिरफ्तार
20 लाख में सौदा तय कर 15 लाख लिए एडवांस: नौकरी लगाने का आश्वासन देकर पांचों लोगों ने प्रियंका के घर वालों से नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए 20 लाख रुपए की डिमांड की. जिसमें से 15 लाख रुपए एडवांस लिए गए और शेष 5 लाख रुपए नियुक्ति पर देने की बात तय की गई. इसके साथ ही पांचों व्यक्तियों ने 100 रुपए के एक स्टाम्प पर प्रियंका को यह बात भी लिख कर दी कि यदि उसकी नौकरी नहीं लगती है, तो उससे ली गई 15 लाख रुपए की राशि उसे वापस लौटा दी जाएगी. इसके बाद प्रियंका से उसके शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज दिए गए और एम्स नर्सिंग ऑफिसर 2019 की परीक्षा देने को कहा गया.
पढ़ें:सेना में नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा, एक दलाल और दो आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
प्रियंका ने परीक्षा दी, लेकिन वह परीक्षा में पास नहीं हो सकी. इस पर ठगों ने कुछ समय तक इंतजार करने के लिए कहा. इस तरह से काफी लंबा समय बीत गया और जब प्रियंका के घरवालों ने राशि वापस लौटाने के लिए कहा, तो पहले ठगों ने जल्द राशि वापस लौटाने का आश्वासन दिया और बाद में उन्होंने प्रियंका व उसके घरवालों के फोन उठाने बंद कर दिया. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद प्रियंका ने अपने परिजनों के साथ बुधवार को विश्वकर्मा थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.