जयपुर.राजधानी के कानोता थाना इलाके में शादी कराने का झांसा देकर 2.11 लाख रुपये ठगने का एक प्रकरण सामने आया है. ठगी के इस प्रकरण को लेकर जमवारामगढ़ निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ जांगिड़ की शादी कराने के लिए पिछले कई महीनों से लड़की ढूंढ रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के गंगाराम नामक व्यक्ति से हुई, जिसने कानोता स्थित कृष्णा होटल में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करवाए जाने की जानकारी दी. जिस पर गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ व परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर कृष्णा होटल पहुंची. जहां पर उनकी मुलाकात गायत्री देवी, श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ नामक व्यक्ति से हुई.
इस तरह से फंसाया जाल में...
कृष्ण होटल में मिले तीनों ही लोगों ने गुड्डी देवी को उसके भाई कजोड़ की शादी कराने का आश्वासन दिया और साथ ही विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क व विभिन्न तरह के खर्च बता कर 2.11 लाख रुपये जमा करवा लिए. इसके बाद गुड्डी देवी और उसके भाई कजोड़ को होटल में मौजूद कुछ लड़कियां दिखाई गईं और उनमें से ही एक लड़की को पसंद करने के लिए कहा गया. जिस पर गुड्डी और कजोड़ ने एक लड़की को पसंद किया. जिसके बाद गायत्री देवी, श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ ने 50 बारातियों के साथ लूनियावास स्थित हनुमान मंदिर बगीची में बरात लेकर आने के लिए कहा. तय तारीख पर जब गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ की बारात लेकर लूनियावास स्थित हनुमान मंदिर बगीची पहुंची तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं मिला और न ही शादी की किसी तरह की कोई तैयारी या व्यवस्था मिली.