राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud in Jaipur : शादी कराने का झांसा दे 2.11 लाख रुपये की ठगी, बारात लेकर पहुंची पीड़िता तो हुआ खुलासा

जयपुर में ठगी का हैरान करने वाला मामला (Fraud in Jaipur) समने आया है. आरोपियों ने शादी कराने का झांसा देकर दो लाख से अधिक की राशि ठग ली. हकीकत का पता तब चला जब पीड़िता अपने भाई की बारात लेकर पहुंची. जानिये पूरा माजरा...

rajasthan police
शादी कराने का झांसा दे लाखों की ठगी...

By

Published : Dec 14, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 4:51 PM IST

जयपुर.राजधानी के कानोता थाना इलाके में शादी कराने का झांसा देकर 2.11 लाख रुपये ठगने का एक प्रकरण सामने आया है. ठगी के इस प्रकरण को लेकर जमवारामगढ़ निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ जांगिड़ की शादी कराने के लिए पिछले कई महीनों से लड़की ढूंढ रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के गंगाराम नामक व्यक्ति से हुई, जिसने कानोता स्थित कृष्णा होटल में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करवाए जाने की जानकारी दी. जिस पर गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ व परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर कृष्णा होटल पहुंची. जहां पर उनकी मुलाकात गायत्री देवी, श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ नामक व्यक्ति से हुई.

इस तरह से फंसाया जाल में...

कृष्ण होटल में मिले तीनों ही लोगों ने गुड्डी देवी को उसके भाई कजोड़ की शादी कराने का आश्वासन दिया और साथ ही विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क व विभिन्न तरह के खर्च बता कर 2.11 लाख रुपये जमा करवा लिए. इसके बाद गुड्डी देवी और उसके भाई कजोड़ को होटल में मौजूद कुछ लड़कियां दिखाई गईं और उनमें से ही एक लड़की को पसंद करने के लिए कहा गया. जिस पर गुड्डी और कजोड़ ने एक लड़की को पसंद किया. जिसके बाद गायत्री देवी, श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ ने 50 बारातियों के साथ लूनियावास स्थित हनुमान मंदिर बगीची में बरात लेकर आने के लिए कहा. तय तारीख पर जब गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ की बारात लेकर लूनियावास स्थित हनुमान मंदिर बगीची पहुंची तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं मिला और न ही शादी की किसी तरह की कोई तैयारी या व्यवस्था मिली.

पढ़ें :Crime in Jaipur : युवती से दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल...

इसके बाद पीड़ित लोगों को बुलाया होटल और खुद हुए फरार...

बरात के हनुमान मंदिर बगीची पहुंचने पर जब वहां किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं मिली तो गुड्डी देवी ने गायत्री देवी को फोन कर माजरा पूछा. तब गायत्री देवी ने बारात लेकर कानोता स्थित कृष्णा होटल आने के लिए कहा और शादी होटल में ही करवाने की बात कही. जिस पर गुड्डी देवी अपने भाई कजोड़ की बारात लेकर कृष्णा होटल पहुंची तो वहां पर भी कोई व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद जब गुड्डी देवी ने गायत्री देवी, श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद पीड़ित पक्ष गायत्री देवी के घर पहुंचा तो वह वहां से भी फरार हो गई.

पीड़ित पक्ष ने श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ कि घर पहुंच उनसे बात की तो उन्होंने किसी दूसरी लड़की से शादी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन पीड़ित पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया और 2.11 लाख रुपये वापस लौटाने के लिए कहा. जिस पर पीड़ित पक्ष को 2.11 लाख रुपये की राशि के दो चेक दिए गए और उन चेक को जब पीड़ित पक्ष ने बैंक में लगाया तो वह आधारित हो गए. इस तरह से ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित पक्ष ने कानोता थाने में ठगी का मामला दर्ज (Fraud in Jaipur) करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details