राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सस्ते डॉलर के नाम पर ठगी प्रकरण: राजधानी में 20 लाख रुपये ठग कर बदमाशों ने मौज-मस्ती में उड़ाया - jaipur police

राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस की गिरफ्तार में आए सस्ते डॉलर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के बदमाशों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरोह के सदस्यों ने राजधानी जयपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में 20 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

fraud on the name of cheap dollar, jaipur news
सस्ते डॉलर के नाम पर ठगी प्रकरण

By

Published : Mar 31, 2021, 12:17 PM IST

जयपुर.राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस की गिरफ्तार में आए सस्ते डॉलर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के बदमाशों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरोह के सदस्यों ने राजधानी जयपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में 20 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस की कार्रवाई करते हुए मोहम्मद उबेदुल खान, मोहम्मद अनीक शेख और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने गलता गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति को सस्ते डॉलर बेचने का झांसा देकर 1.90 लाख रुपए की ठगी की थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की और 3 घंटे के अंतराल में आरोपियों को दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूली है कि राजधानी के गलता गेट, शास्त्री नगर और सांगानेर थाना इलाकों में गिरोह के सदस्यों ने पांच लोगों को पिछले 4 महीने में ठगी का शिकार बनाया है. ठगी का शिकार हुए लोगों से 20 लाख रुपए की राशि ठगी गई है. आरोपियों ने पूछताछ में यह बात भी कबूल की है कि ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली चले जाते और ठगी गई राशि को मौज-मस्ती में उड़ा देते. उसके बाद फिर से ठगी की नई वारदात को अंजाम देने के लिए जयपुर आते और भट्टा बस्ती थाना इलाके में किराए से कमरा लेकर रहते.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख का सोना किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

उसके बाद डॉलर के कुछ असली नोट गड्डी में ऊपर लगाकर नीचे अखबार या कागज की गड्डी तैयार करते और ठगी की वारदात को अंजाम देने नए शिकार की तलाश में निकल पड़ते. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जहां बुधवार को आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details