जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में सेना और एफसीआई में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की ठगी (Jaipur Fraudster ran away with Rupee 1 crore) करने का मामला सामने आया है. चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने नौ धाराओं में नामजद केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि टोंक निवासी पीड़ित राजेन्द्र कुमार मीणा अपने बेटे का इंजीनियरिंग में एडमिशन कराने के लिए साल 2018 में निवाई आए थे और वहां पर बस स्टैंड के पास खड़े थे. इस दौरान लाखन सिंह नाम का व्यक्ति वहां पर अपने कॉलेज का प्रचार कर रहा था.
लाखन सिंह की राजेन्द्र मीणा से मुलाकात हुई और लाखन सिंह ने बताया कि वह आर्मी और एफसीआई का विशेषज्ञ है. आर्मी और एफसीआई में उसके आला अधिकारियों से संबंध है और उन लोगों से मिलकर अब तक सैंकड़ों बच्चों की सरकारी नौकरी लगवा चुके हैं. लाखन सिंह की बातों में राजेन्द्र मीणा आ गया और उसके बाद जयपुर के सिंधी कैंप स्थित उसकी कोचिंग में आ गया. बाद में राजेन्द्र ने अपने बेटे का एडमिशन यहां कराने की तैयारी कर ली.
5 लाख दो और सरकारी नौकरी पाओ:राजेन्द्र मीणा ने पुलिस को बताया कि लाखन सिंह ने कुछ दिन के बाद जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में अपने साथी विशाल और अभिषेक से मिलावाया (Gang Of Thugs In Jaipur). दोनो ने राजेन्द्र और उसके साथ आए कुछ अन्य लोगों को सरकारी दस्तावेज दिखाए. उन्होनें बताया कि पिछले कुछ सालों में कई बच्चों को आर्मी और एफसीआई में सैट कर दिया है. उनके परमिशन लैटर और ज्वाइनिंग लैटर भी राजेन्द्र को दिखाए गए. विशाल, अभिषेक और लाखन सिंह ने राजेन्द्र को कहा कि हर बच्चे के पांच लाख रुपए लेते हैं और नौकरी की पक्की गारंटी देते हैं. किसी कारण से यदि नौकरी नहीं लगेगी तो सारा पैसा वापस कर देंगे.