जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक युवक से एयर इंडिया और मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 लाख रुपए की ठगी करने का मामला (fraud on Pretext of getting jobs in Air India) सामने आया है. ठगी के संबंध में चंद्र नगर निवासी गोवर्धन यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात टीकमचंद जायसवाल नामक एक व्यक्ति से हुई. इसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और टीकमचंद का गोवर्धन के घर पर आना-जाना शुरू हो गया. गोवर्धन उन दिनों सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ था, जिसे देखकर टीकमचंद ने उसे दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों से जान पहचान होने का हवाला देकर एयर इंडिया या मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने के बाद कही.